
कोरिया (वीएनएस)। कलेक्टर ने आयुक्त, नगर पालिक निगम चिरमिरी से प्राप्त प्रस्ताव पर नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड कमांक-24 एसईसीएल की डीएव्ही स्कूल काॅलोनी बरतुंगा चिरमिरी में 2 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये, नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड कमांक 24 एसईसीएल की डीएव्ही स्कूल काॅलोनी बरतुंगा चिरमिरी के पास निर्धारित परिधि क्षेत्र को 14 – 17 जनवरी तक के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
इसी तरह कलेक्टर धावड़े के ने आयुक्त, नगर पालिक निगम चिरमिरी से प्राप्त प्रस्ताव पर नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड कमांक-31 शास्त्री वार्ड, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल गोदरीपारा चिरमिरी में 37 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये, नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड कमांक-31 शास्त्री वार्ड, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल गोदरीपारा चिरमिरी के पास निर्धारित परिधि क्षेत्र को 14 -17 जनवरी तक के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें पूर्व दिशा में गहरी खाई जंगल पूर्व क्षेत्र, पश्चिम दिशा में खाली मैदान जंगल पश्चिम क्षेत्र, उत्तर दिशा में खाली मैदान उत्तरी क्षेत्र तथा दक्षिण दिशा में खाली मैदान दक्षिणी क्षेत्र तक का क्षेत्र शामिल है।
इसी क्रम में कलेक्टर श्री धावड़े के आयुक्त, नगर पालिक निगम चिरमिरी से प्राप्त प्रस्ताव पर नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड कमांक-34 अहिल्या वार्ड एसईसीएल ऑफिसर काॅलोनी गोदरीपारा चिरमिरी में 2 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुये, नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड कमांक-34 अहिल्या वार्ड एसईसीएल ऑफिसर काॅलोनी गोदरीपारा चिरमिरी के पास निर्धारित परिधि क्षेत्र को 14 – 17 जनवरी तक के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसमें पूर्व दिशा में बाउण्ड्रीवाल, पश्चिम दिशा में काॅलोनी की बाउण्ड्रीवाल, उत्तर दिशा में बालकृष्ण की गली तथा दक्षिण दिशा में पुराना गोदरीपारा मार्ग सड़क तक का क्षेत्र शामिल है। आम नागरिकों की उक्त क्षेत्रों में सामान्य रूप से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। उपरोक्त तीनों कन्टेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी के रूप में विप्लव श्रीवास्तव, प्रभारी तहसीलदार चिरमिरी, जिला कोरिया, (मो.नं. 7879768511 को नियुक्त किया गया है।