भिलाई (वीएनएस)। आईआईटी भिलाई इनोवेशन और टेक्नोलॉजी फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान और विशिष्ट तकनीकी क्षेत्रों में विश्व स्तरीय अनुसंधान एवं विकास स्थापित करने के उद्देश्य से आईआईटी भिलाई में आधिकारिक तौर पर अपना लोगो (LOGO) लॉन्च किया। यह फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी (फिनटेक) के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब (TIH) की भी मेजबानी करेगा।
भिलाई स्टील प्लांट के निदेशक अनिर्बन दासगुप्ता इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि आईआईटी भिलाई और भिलाई स्टील प्लांट मिलकर आईआईटी भिलाई के छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स के साथ-साथ राष्ट्र के लिए भी बहुत सारे नए समाधान की खोज कर सकते है। उन्होंने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट इन शोध परिणामों की टेस्टिंग के लिए भी सहयोग करेगा।
आईआईटी भिलाई के निदेशक प्रोफेसर रजत मूना ने लोगो (LOGO) के महत्व के बारे में बताया और कहा कि यह लोगो (LOGO) आईआईटी भिलाई इनोवेशन और टेक्नोलॉजी फाउंडेशन को एक पहचान प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट थ्योरी और प्रैक्टिस के बीच की दूरी को मिटाने के लिए वास्तविक जीवन की समस्याओं के आधार पर शोधार्थियों और फैकल्टी मेंबर्स को अपने क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रगति करने में मदद कर सकता है।
आईआईटी भिलाई इनोवेशन और टेक्नोलॉजी फाउंडेशन के सीईओ डॉ. बी. के. मूर्ती द्वारा विभिन्न प्रस्तावित योजनाओं और कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। आईआईटी भिलाई के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत अग्निहोत्री ने अतिथियों का स्वागत किया और कंपनी की उत्पत्ति का संक्षिप्त रूप से उल्लेख किया। आईआईटी भिलाई के फैकल्टी मेंबर एवं परियोजना निदेशक, प्रो. संतोष विश्वास ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया।