बालोद (वीएनएस)। कलेक्टर महोबे ने कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण व बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। कलेक्टर महोबे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में निर्देशित कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार इस अवसर पर मौजूद थे। कलेक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित सौ बिस्तर जिला कोविड अस्पताल में आईसीयू बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाईयॉ सहित अन्य आवश्यक संसाधन तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटरों को भी आवश्यक संसाधनों के साथ तैयार रखें। ग्रामीण क्षेत्रों में मितानिनों के पास दवाईयां उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क, सेनिटाइजर आदि की उपलब्धता के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिले की आम जनता से कोविड-19 के गाइडलाईन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं।
कलेक्टर ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम को तत्काल शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग दल को सक्रिय रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी ली और सतत् रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पोस्ट कोविड से पीडि़त व्यक्तियों के उपचार के लिए जिला अस्पताल में तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में एस.डी.एम. बालोद जी.डी. वाहिले, एस.डी.एम. गुरूर रश्मि वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.के. सोनी सहित डॉ. ग्लेड, डॉ. वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।