बालोद (वीएनएस)। कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत 06 जनवरी 2022 को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.के. सोनी ने बताया कि बालोद विकासखंड अंतर्गत् टाउन हॉल बालोद, पीएचसी ज. सांकरा, ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर, तरौद, मनौद, कोहंगाटोला, जुंगेरा, भोथली, ओरमा, पीएचसी करहीभदर, ग्राम पंचायत जमरूवा, सांकरा क, जामगांव, हथौद, पीएचसी लाटाबोड़, ग्राम पंचायत सिवनी, झलमला, पाररास, खैरतराई, टेकापार, नेवारीखुर्द, बघमरा, पीएचसी पीपरछेड़ी, ग्राम पंचायत निपानी, तमोरा, खपरी, परसाही, अमोरा व गोडऱी, विकासखंड डौण्डी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी, ग्राम खम्हारटोला, धोबनी अ, कुमुड़कट्टा, महामाया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आमाडुला, ग्राम मरकाटोला, ग्राम गुदुम व ग्राम लिम्हाटोला, विकासखंड डौण्डीलोहारा में ग्राम राघोनवागांव, आतरगांव, बेंदरचुवा, हथौद, अछोली, माटरी, खैरकट्टा, बड़े जुंगेरा, मुण्ढोरी, करतुटोला, पिडिय़ाल व ग्राम रेंगाडबरी, विकासखण्ड गुण्डरदेही में गुण्डरदेही, खुटेरी रंग, सिकोसा, पैरी, सिरसिदा, गुरेदा, पांगरी, माहुद बी, सांकरी, बेलौदी, सलोनी, दनिया, जुनवानी, चाराचार, खपरी, कलंगपुर, रनचिरई, जोरातराई, जरवाय, मुंदेरा, भुसरेंगा, पेंडरी, बोरगहन, कुरदी, सिकोला, बासीन, धनगांव, खेरूद, कांदुल, कमरौद, अर्जुन्दा, भरदाकला, खुरसुनी, विकासखण्ड गुरूर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडऱा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला में टीकाकरण किया जाएगा।