बेमेतरा : स्वास्थ्य मंत्री ने ली अधिकारियों की वर्चुअल बैठक
प्रदेश के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री व बेमेतरा जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज जिले के आला अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर कोरोना संक्रमण से निबटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध मे जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, एएसपी पंकज पटेल, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप घोष, सिविल सर्जन डॉ. वन्दना भेले, जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, बीएमओ, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रायगढ़ : पी.एम. किसान सम्मान निधि के तहत 10 वें किश्त की राशि का हुआ ऑनलाइन भुगतान
1 जनवरी को कृषि विज्ञान केन्द्र, रायगढ़ एवं कृषि विभाग छ.ग.शासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रधानमंत्री किसान निधि के अंतर्गत 10वें किश्त की राशि का ऑनलाइन भुगतान हुआ और कृषक परिचर्चा कृषि विज्ञान केन्द्र, रायगढ़ के सभागार में हुआ। इस कार्यक्रम में जिले के उपसंचालक कृषि हरीश राठौर के मुख्य आतिथ्य में एवं केन्द्र के वैज्ञानिक के.के. पैकरा की अध्यक्षता में जिले के 42 कृषकों ने भाग लिया।
रायगढ़ : राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए झगरपुर लैलूंगा की बालिकाएं हुई चयनित
खेल के लिए अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय झगरपुर, विकासखंड लैलूगा, जिला-रायगढ़ की लगभग 20 बालिकाओं ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मे अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय झगरपुर-विकासखंड लैलूंगा-जिला रायगढ़ की बालिकाओं ने खो-खो और क्रिकेट की दोनों विधाओं में 14, 17 व 19 आयु वर्ग में भाग लेते हुए अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी जगह बनाई।
रायगढ़ : राज्यपाल उइके ने रायगढ़ के मसाला फसलों के प्रदर्शनी की सराहना की
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायुपर में 01 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरुप छत्तीसगढ़ कृषि शिक्षा प्रणाली पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के राज्यपाल व कुलाधिपति अनुसुईया उइके ने किया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न इकाईयों की ओर से प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया था।
राजनांदगांव : कोरोना कंट्रोल रूम से कोविड संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं नागरिक : कलेक्टर
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कोविड-19 के नए वेरिएन्ट ओमिक्रॉन के फैलाव को ध्यान में रखते हुए जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन के लिए चिकित्सकों और नोडल अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण फैलने के पहले सभी नोडल अधिकारी दिए गए दायित्व के अनुरूप इसके नियंत्रण के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सहायता व कोविड संबंधी जानकारी के लिए कोविड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
राजनांदगांव : मुख्यमंत्री की घोषणा पर तत्काल कार्रवाई, उपतहसील साल्हेवारा में नायब तहसीलदार कार्यालय का उद्घाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से गंडई दौरे में जारी घोषणा के परिपालन में तत्काल अमल करते हुए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने उप-तहसील साल्हेवारा में 4 जनवरी से ही तहसीलदार बैठाने के लिए निर्देश दिए। घोषणा के परिपालन में साल्हेवारा कॉलेज रोड के पास स्थित नवीन सामुदायिक भवन में छुईखदान जनपद पंचायत अध्यक्ष नीना ताम्रकार ने उपतहसील कार्यालय साल्हेवारा का उद्घाटन किया।
कोण्डागांव : राज्यपाल ने की कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यों की सराहना
1 जनवरी 2022 को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप छत्तीसगढ़ कृषि शिक्षा प्रणाली विषय पर आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला के अवसर पर राज्यपाल अनुसुईया उइके की ओर से कोण्डागांव जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम झाटीबन (आलोर) में कार्यरत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के शीतला स्व-सहायता समूह को कृषि विज्ञान केन्द्र के तकनीकी सहयोग से नवाचार के माध्यम से हर्बल गुलाल रसायन मुक्त गुलाल बनाने व विक्रय करने के अनुकरणीय कार्य एवं ग्राम बोलबोला के बचत स्व-सहायता समूह की महिलों को जिले के पशुपालन विभाग से प्रदाय और कृषि विज्ञान केन्द्र के तकनीकी सहयोग से उन्नत नस्ल के सुकरपालन के अनुकरणीय कार्य को प्रशस्ति पत्र वितरित करके सराहा गया।
गरियाबंद : कोविड से बचाव व रोकथाम के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित
कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी निलेशकुमार क्षीरसागर द्वारा कोविड-19 केसंकमण में वृद्धि तथा विश्व में ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते हुए खतरे से बचाव रोकथाम व उपचार के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद के कक्ष कमांक 01 में स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नम्बर- 07706-241288 है। यहां कर्मचारियों की तीन पालियों में ड्यूटी लगाई गई है।
बलौदाबाजार : कलेक्टर-एसपी ने निजी हॉस्पिटल संचालकों व डॉक्टरों के साथ बैठक कर तैयारियों का लिया जायजा
कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए व स्वास्थ्य सुविधाओं की शत प्रतिशत पूर्व तैयारी के लिए आज कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज जिले के सभी निजी हॉस्पिटल एवं डॉक्टरों के साथ आपात बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। बैठक में विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा भी उपस्थित रहे। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने कोविड के नये वेरियंट व राज्य सरकार से प्राप्त हुए दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी सभी डॉक्टरों को दिए।
बेमेतरा : कोरोना को ध्यान मे रखते हुए जिले मे धारा 144 लागू
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के दिशा-निर्देश के परिपालन में कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान के निर्देशन मे अपर कलेक्टर डॉ. अनिल पाजपेयी ने एक आदेश जारी कर कोविड-19 एवं नये वेरियन्ट ओमिक्रान के संक्रमण की बढ़ती हुई रफ्तार को दृष्टिगत रखते हुये दंड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1) एपिडेमिक एक्ट 1897 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये निम्नानुसार प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है
राजनांदगांव : शासकीय मेडिकल कालेज हॉस्पिटल पेण्ड्री कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए पूरी तरह तैयार : कलेक्टर
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने काविड-19 संक्रमण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पेण्ड्री स्थित शासकीय मेडिकल कालेज हॉस्पिटल में चिकित्सकों की बैठक लेकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के केस अचानक बढऩे पर इलाज के लिए डॉक्टर तैयार रहें। उन्होंने बताया कि शासकीय मेडिकल कालेज हॉस्पिटल कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए पूरी तरह तैयार है।