
धमतरी (वीएनएस)। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 के तहत जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एवं उपायुक्त भू अभिलेख मंत्रालय, नवा रायपुर, प्रेमलता मण्डावी ने बुधवार को जिले की जनपद पंचायत कुरूद, मगरलोड और जिले को विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मतदान केन्द्र मुल्ले, कोड़ेबोड़, चर्रा इत्यादि का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद प्रेक्षक मण्डावी ने कन्या स्कूल कुरूद में आयोजित जागव-वोटर, जाबो कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों को मतदान की शपथ दिलाई। साथ ही कोविड नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम करने के निर्देश बच्चों को दिए। सामान्य प्रेक्षक ने जिले में मतदाता जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की। कुरूद में दो नामांकन निरस्त हुए थे, निरीक्षण के दौरान उन्होंने निरस्त हुए नामांकन का अवलोकन भी किया। इस दौरान प्रेक्षक के साथ सहायक संचालक कौशल विकास एवं लाइजनिंग ऑफिसर तथा स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता और तहसीलदार कुरूद तारसिंह मौजूद रहे।