बलरामपुर (वीएनएस)। जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र में पिछले 7-8 दिनों से हाथियों का उत्पात जारी है, जिससे क्षेत्र के लोगों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते देर रात करीब 2 बजे हाथियों के दल ने ग्राम पंचायत कनकपुर में अचानक पहुंच गए और सरसों, लहसुन की फसल को रौंद दिया। हाथियों के पांव के निशान खेत में साफ-साफ दिखाई दे रहे हैं। हाथियों ने गांव के शुकून यादव के घर पर धावा बोल कर घर के छप्पर को तोड़ दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि देर रात 5-6 हाथियों का दल गांव में अचानक आ पहुंचा और उत्पात मचाई है। हाथियों ने क्षेत्र में ऐसा दहशत फैलाया है कि क्षेत्र के लोग घर छोड़ हड़कंप आने वाली ठंड में रतजगा करने पर मजबूर है। बलरामपुर जिले के ग्राम भीतरचुरा में कुछ दिनों पहले हाथियों के दल ने गाय बांधने जा रहे युवक कि बेरहमी से जान ले ली थी। 31 दिसंबर की रात में हाथियों ने दल ने ग्राम लुरगी में रात के समय अचानक हमला करके 7 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इन सभी घरों में मौजूद लोगों ने किसी तरह जंगली हाथियों से अपनी जान बचाई। हाथियों के आतंक से हाड़ कापने वाली ठंड में ग्रामीण रात-भर जागकर गुजारने को मजबूर है। हाथियों का दल दिन भर जंगल में ही रहता है और रात को अचानक किसी भी गांव में पहुंच कर जमकर उत्पात मचाते हैं। वनविभाग के अधिकारियो ने गांव में पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। वनविभाग भी ग्रामीणों को सर्तक रहने के लिए भी कह रहा हैं।