दुर्ग ( वीएनएस )। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल विभाग में शिरोमणि पुरस्कार योजना के अंतर्गत जुलाई से सितम्बर-2021 हेतु कर्म एवं पाली शिरोमणि सम्मान समारोह का आयोजन को किया गया। इस सम्मान समारोह में प्लेट मिल के विभाग प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक प्लेट मिल, आर के बिसारे उपस्थित थे।
इस सम्मान का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल/पाली में नवीनता, बेहतर संसाधनों का उपयोग एवं संगठनात्मक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सुरक्षा के मानक मापदण्डों के साथ विभाग में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कार्मिकों को एक विशेष पहचान प्रदान कर सम्मानित करना है।
सर्वप्रथम विभाग प्रमुख आर के बिसारे ने समारोह में उपस्थित सभी अधिकारीगण एवं कार्मिकों का स्वागत करते हुए सभी पुरस्कृत होने वाले कार्मिक व अधिकारियों को बधाई दी। उन्होने शिरोमणि पुरस्कार समिति द्वारा अनुशंसित प्लेट मिल में कार्यरत कर्मचारियों को जुलाई से सितम्बर-2021 विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेट मिल में कार्यरत अब्दुल आलीम, सिनियर आपरेटर, प्रचालन अनुभाग, को माह जुलाई-2021, अंकुर जहॉगीर, तकनीशियन, यॉत्रिकी अनुरंक्षण अनुभाग को माह अगस्त 2021 एंव मुन्ना राम, आपरेटर, प्रचालन अनुभाग को माह सितम्बर-2021 के लिये कर्म शिरोमणि पुरस्कार से एवं मानस राय वरिष्ठ प्रबंधक, प्रचालन अनुभाग में कार्यरत को जुलाई से सितम्बर 2021 हेतु पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित कर अपने करकमलों से षिरोमणि पुरस्कार का स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया।
इस समारोह में प्लेट मिल विभाग के सभी अनुभाग प्रमुख एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री अंजली पिल्ले, वरिष्ठ प्रबंधक का.मिल्स् जोन-3 कार्यक्रम को सफल बनाने में सुखचन्द्र, अति श्रम कल्याण अधिकारी, श्रीमति मीनू चौहान, श्रीमति नीता सरवरे, आनंद राव का विशेष योगदान रहा ।