जशपुरनगर ( वीएनएस )| दूरस्थ अंचल के क्षेत्रों, गांव, कस्बों, आश्रम-छात्रावास, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र तक जल जीवन मिशन के तहत् हर घर जल क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से उपलब्ध कराने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन कार्यकम व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी गांवों में पाइप जलपूर्ति के माध्यम से हर घर नल से जल उपलब्ध कराया जाना है। हर घर जल का रख-रखाव व संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी समुदाय व ग्राम जल एवं स्वछता समिति की होगी। जिसके तहत पूरे प्रदेश में समुदाय व पंचायत स्तरीय हितग्राहियों को व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाना है, ताकि समुदाय के लोगों का क्षमता वर्धन हो सके।
जिले के 15 ग्राम पंचायत से 60 प्रतिभागियों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 10 से 13 जनवरी तक जशपुर के एक निजी होटल में भारत सरकार के चयनित मुख्य संसाधन केन्द्र-एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट संस्था द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड जशपुर के समन्वय में आयोजित किया जा रहा है। चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीसरा दिन पूर्ण रूप से क्षेत्र भ्रमण कार्य रखा गया है, जिसमें प्रशिक्षक एवं प्रतिभागी जशपुर विकासखंड के आरा ग्राम में भ्रमण करेंगे। ग्राम भ्रमण के दौरान ग्राम कार्य योजना निर्माण, क्रियान्वयन संचालन एवं रखरखाव के साथ-साथ ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के कार्य को समझने का प्रयास करेंगे। इस प्रशिक्षण के दौरान, स्वच्छ जल एवं स्वच्छता का महत्व, जल जीवन मिशन का परिचय, हितग्राहियों के अवसर, एवं भूमिका, जल गुणवत्ता निगरानी और अनुश्रवण, सामुदायिक सहभागिता, ग्राम कार्ययोजना निर्माण, हर घर जल घोषणा प्रोटोकॉल आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी।
एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट के प्रशिक्षण समन्वयक ने बताया कि मुख्य संसाधन केन्द्र के माध्यम से राज्य में समुदाय स्तर के हितग्राहियों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का पहला कार्यक्रम जशपुर जिला से ही प्रारंभ होने जा रहा है। प्रशिक्षण में कोलेंग, अमेराटोली, जकबा, पण्डरीपानी, गम्हरिया, पोड़ी, कातिंग, रतिया, तपकरा, टिकैतगंज, सिटोंगा, रंगोला, लुईकोना, सरडीह, पैकु और जशपुर के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत आरा के क्षेत्र भ्रमण के दौरान जल जीवन मिशन के मुख्य संसाधन केन्द्र से महेश अग्रवाल, प्रवेश कुमार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड के सहायक अभियंता कमल प्रसाद कंवर, जिला समन्वयक, सुचना, शिक्षा, एवं संचार प्रकाश कुमार, उप अभियंता एस. के. राय, पंचायत सचिव विनोद मिंज, पम्प ऑपरेटर रातू राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Tags
Uncategorized
अंतर्राष्ट्रीय
कबीरधाम
कांकेर
कोंडागांव
कोरबा
कोरिया
खानपान/सेहत
खेल
गरियाबंद
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
छत्तीसगढ़
जगदलपुर
जशपुर
जांजगीर-चांपा
दंतेवाड़ा
दुर्ग
धमतरी
धर्म-आध्यात्म
नारायणपुर
फीचर
फैशन
बलरामपुर
बलौदा बाजार
बालोद
बिलासपुर
बीजापुर
बेमेतरा
मनोरंजन
महासमुंद
मुंगेली
राजनांदगांव
रायगढ़
रायपुर
राशिफल
राष्ट्रीय
लेख-आलेख
व्यापार
संपादकीय
सरगुजा
सुकमा
सूरजपुर
Categories
- Uncategorized
- अंतर्राष्ट्रीय
- कबीरधाम
- कांकेर
- कोंडागांव
- कोरबा
- कोरिया
- खानपान/सेहत
- खेल
- गरियाबंद
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
- छत्तीसगढ़
- जगदलपुर
- जशपुर
- जांजगीर-चांपा
- दंतेवाड़ा
- दुर्ग
- धमतरी
- धर्म-आध्यात्म
- नारायणपुर
- फीचर
- फैशन
- बलरामपुर
- बलौदा बाजार
- बालोद
- बिलासपुर
- बीजापुर
- बेमेतरा
- मनोरंजन
- महासमुंद
- मुंगेली
- राजनांदगांव
- रायगढ़
- रायपुर
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- लेख-आलेख
- व्यापार
- संपादकीय
- सरगुजा
- सुकमा
- सूरजपुर