
कोरबा ((वीएनएस)। बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गतसरकारी स्कूल में पढऩे वाली 10 वीं की छात्रा से एक युवक ने छेड़छाड़ की। छात्रा ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पीडि़त पक्ष की युवक के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई , जिसके बाद पुलिस के कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर किया है। मिली जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के मोंगरा बस्ती में रहने वाला 26 वर्षीय ईश्वर यादव पिता ललित यादव सरकारी स्कूल के 10 वीं में अध्ययनरत नाबालिग छात्रा से आए दिन छेड़छाड़ करता था। समझाने पर भी युवक नहीं माना और 5 जनवरी को स्कूल से घर जाते समय छात्रा से छेड़छाड़ कर अश्लील बातें भी की। इस पर छात्रा ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पीडि़त पक्ष बांकीमोंगरा थाना पहुंचकर युवक के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। मामले मेें पुलिस ने आरोपी युवक ईश्वर के खिलाफ धारा 354 क भादवि, 8, 12 पॉक्सो एक्ट की कार्रवाई की।