रायपुर (वीएनएस)। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के युवा चेम्बर ने आज, 6 जनवरी को जयस्तंभ चौक और रविभवन में मास्क वितरण कर कोरोना रोकथाम के लिए जनजागरण अभियान की शुरूआत की। कार्यक्रम की शुरूआत महापौर एजाज ढेबर और चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने की। इस कड़ी में विभिन्न बाजारों में लोगों को मास्क वितरण, सोशल डिस्टेंसिग, सेनेटाइजर का उपयोग एवं टीकाकरण को लेकर युवा चेम्बर जन जागरूकता अभियान चलाएगा। महापौर ढेबर ने जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए व्यापारियों की सहभागिता युवा चेम्बर का प्रयास कोरोना की रोकथाम में मील का पत्थर साबित होगा।
अमर पारवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह अभियान प्रदेश स्तर पर चलाया जायेगा तथा प्रत्येक बाजारों के प्रतिष्ठानों में स्टीकर एवं बैनर के माध्यम से कोविड-19 की रोकथाम के संदेश व्यापारियों, उपभोक्ताओं एवं आम नागरिकों तक पहुंचाया जायेगा।
युवा चेम्बर अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल एवं महामंत्री कांति पटेल ने बताया कि इस अभियान में 20 हजार मास्क का वितरण विभिन्न बाजारों में किया जायेगा। आज सम्यक टेªडर्स नयापारा के संचालक संतोष चोपड़ा द्वारा 5 हजार मास्क वितरण हेतु सहयोग दिया गया।
इस अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राम मंधान, कार्यकारी महामंत्री- कपिल दोशी, विकास आहूजा, उपाध्यक्ष- हीरा माखीजा, मंत्री- राकेश (जनक) वाधवानी, राकेश अग्रवाल, युवा चेम्बर प्रभारी जय नानवानी, सह प्रभारी नीलेश मूंधड़ा, युवा चेम्बर अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, महामंत्री कांति पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र गोलछा, आकाश तिवारी आदि उपस्थित थे।