कोरिया (वीएनएस)। जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि केन्द्र प्र्रवर्तित योजना “पढना लिखना अभियान“ के क्रियान्वयन अंतर्गत राज्य साक्षरता मिशन प्रधिकरण रायपुर ने कोरिया जिले को 9 हजार असाक्षरों को साक्षरता कौशल प्रदान करने का लक्ष्य प्रदान किया है।
कलेक्टर श्याम धावडे के निर्देशानुसार वर्ष 2020-21 में कार्यक्रम के कियान्वयन के लिए नगर पालिका परिषद् बैकण्ठपुर के वार्ड क्रमांक. 05, 08, 10, 12, 14, 15, 16 एवं 18 तथा विकासखण्ड सोनहत की 28 ग्राम पंचायतों एवं विकासखण्ड खडगवां की 20 ग्राम पंचायतों और विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ की 39 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। 30 सितंबर 2021 को आयोजित शिक्षार्थी आंकलन मे 7 हजार 777 शिक्षाथियों ने सफलता अर्जित की। 31 मार्च 2022 की विस्तारित समयवाधि में शेष असाक्षरों को साक्षरता कौशल देने का लक्ष्य जिले को दिया गया है। शेष 1 हजार 718 शिक्षाथियों को साक्षरता कौशल देने जनवरी माह से मोहल्ला साक्षरता केन्द्र संचालित किया जाना है।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष (कार्यकारिणी) जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोरिया ने जनवरी के पहले सप्ताह में मोहल्ला साक्षरता कक्षा का संचालन एवं असाक्षरों की पूर्ण उपस्थिति के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया हैं। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए कुशल प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण 30 एवं 31 दिसंबर 2021 को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रत्येक ग्राम पंचायत के चयनित शिक्षकों का खण्ड स्तरीय प्रशिक्षण 8 एवं 9 जनवरी 2022 को खण्ड स्त्रोत कार्यालय में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। खण्ड स्तर पर प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा ग्राम पंचायत के स्वंयसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण ग्राम पंचायत भवन में किया जाएगा। स्वयंसेवी शिक्षकों के द्वारा चयनित शिक्षार्थियों को साक्षरता कौशल प्रदान करने के लिए मोहल्ला साक्षरता कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
असाक्षर पालकों को पढना लिखना अभियान के अंतर्गत साक्षरता कौशल प्रदान किए जाने एवं नवाचारी गतिविधियां आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय कौशल का ज्ञान 120 घंटे के अध्यापन में सिखाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वातावरण निर्माण किया जाएगा।
मोहल्ला साक्षरता कक्षा का संचालन कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुपालन में किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। सर्वेक्षण के आंकड़ों की प्रविष्टि पोर्टल में विकासखण्ड स्त्रोत कार्यालय में की जाएगी।