तीन दिन में जिले में हुआ 20 हजार से ज्यादा बच्चों का टीकाकरण
कोरिया (वीएनएस)। जिले में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए 15 से 18 आयु वर्ग के 20 हजार से ज्यादा बच्चों को बीते तीन दिनों में टीका लगाया गया है। टीकाकरण के लिए बच्चों में उत्साह है। जिले में बच्चों का टीकाकरण शीघ्र कराने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए समुचित व्यवस्था भी की गई है।
3 जनवरी 2022 से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में जिले के कुल 186 शासकीय व निजी विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं में पढऩे वाले बच्चों के टीकाकरण किया जा रहा है। बीते तीन दिनों में जिले में 20 हजार 927 बच्चों का प्रथम डोज टीकाकरण पूरा किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में 22 स्कूलों में शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का प्रथम डोज टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें विकासखंड बैकुण्ठपुर से शासकीय हाई स्कूल अंगा, पी.एस. हाई स्कूल एकादमी पटना, आदर्श शिशु विद्यालय पंडोपारा, विकासखंड मनेन्द्रगढ़ से शासकीय हाई स्कूल छिपछिपी, नेत्रहीन विद्यालय आमाखेरवा, केन्द्रीय विद्यालय मनेन्द्रगढ सरस्वती शिशु मंदिर मनेन्द्रगढ़, सरस्वती विकास विद्यालय मनेन्द्रगढ़, शासकीय हाई स्कूल महाई, डी.ए.व्ही स्कूल कछौड़, विकासखंड भरतपुर से स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल भरतपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माड़ीसरई, शासकीय हाई स्कूल बरेल, शासकीय हाई स्कूल घघरा, शासकीय हाई स्कूल खमरौंध, शासकीय हाई स्कूल भुमका, शासकीय हाई स्कूल रौंक, सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल जनकपुर और विकासखंड खडग़वां से शासकीय हाई स्कूल मझौली, शासकीय हाई स्कूल बोड़ेमुड़ा, शासकीय हाई स्कूल मेरो और शासकीय हाई स्कूल अमाडांड़ में बच्चों का टीकाकरण पूर्ण किया गया है।
कोविड 19 के बढ़ते मामलों से सुरक्षा कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन और कोविड टीकाकरण बेहद जरूरी है। बच्चों में टीकाकरण के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है और अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से बिना डरे टीकाकरण के लिए स्वयं आगे आ रहे हैं। 39 हजार 645 को लक्षित कर टीकाकरण किया जा रहा है।