2 लाख 44 हजार 312 मीट्रिक टन डीओ के विरुद्ध 78.99 प्रतिशत धान का उठाव
बिलासपुर (वीएनएस)। विपणन वर्ष 2021-2022 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जिले में सुचारू रूप से संचालित है। खरीदी के साथ ही धान का उठाव भी मिलर्स की ओर से सतत् रूप से किया जा रहा है।
जिले में अब तक 3 लाख 27 हजार 124 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। जिले में 77 हजार 974 किसान अपना धान बेच चुके हैं और उनको 635.19 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। धान बेचने के लिए जितने रकबे का पंजीयन हुआ था, उनमें से 66.46 प्रतिशत रकबे का धान अब तक खरीदा जा चुका है। लक्ष्य के विरुद्ध अब 65.38 प्रतिशत धान की खरीदी की जा चुकी है। मिलर्स को अब 2 लाख 44 हजार 310 मीट्रिक टन धान का उठाव के लिए डीओ जारी हो चुका है, जो अब तक खरीदे गये धान का 74.68 प्रतिशत है। मिलर्स ने अब 1 लाख 92 हजार 990 मीट्रिक टन धान का उठाव कर लिया है। जो जारी किये गये डीओ का 79 प्रतिशत है।
जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि आज तक मिलर्स की ओर से धान मीलिंग के पश्चात् 45 हजार 474 मीट्रिक टन चावल जमा कराया गया है। इसमें 23 हजार 433 मीट्रिक टन चावल नागरिक आपूर्ति निगम को और 22 हजार 41 मीट्रिक टन चावल भारतीय खाद्य निगम में जमा कराया गया है।