रायपुर (वीएनएस)। राजधानी में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। कल के बाद आज, गुरुवार को भी प्रदेश में सर्वाधिक मामले रायपुर से हैं। आज 6 जनवरी को राजधानी में 752 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। 6 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 4.91 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 48,832 सैंपलों की जांच में से 2400 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 56 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। इसके बाद प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 6,905 हो गई है। आज बिलासपुर में कोरोना संबंधी 1 मौत दर्ज हुई है।
आज नारायणपुर सें 1, दंतेवाड़ा, गरियाबंद एवं कोण्डागांव में 3-3, बेमेतरा एवं कबीरधाम में 6-6, बालोद में 8, महासमुन्द में 09 एवं बीजापुर में 10 कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं 19 जिलों कबीरधाम, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बेमेतरा, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बालोद, महासमुंद, राजनांदगांव, मुंगेली, बलरामपुर, बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, कोरिया, धमतरी, कांकेर, सूरजपुर एवं सरगुजा से पाॅजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही।
यहां देखें किस जिले में कितने मिले नए मामले…