संबलपुर (वीएनएस)। भारत में ओमीक्रॉन वेरिएंट से दूसरी मौत दर्ज हुई है। ओडिशा में बृहस्पतिवार को ओमिक्रॉन से संक्रमित एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। महिला को दिल का दौरा पड़ने के बाद बलांगिर में भीमा भोई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे संबलपुर के एक अस्पताल रेफर किया, जहां 23 दिसंबर को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। महिला के नमूने को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था। महिला की 27 दिसंबर को मौत हो गई थी।
बलांगीर की मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी स्नेहलता साहू ने बताया कि जिले के अगलपुर निवासी 45 वर्षीय महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी और गत 27 दिसंबर को अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि संक्रमित महिला के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था, जिसमें ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। जान गंवाने वाली महिला ने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी।