बैकुण्ठपुर (वीएनएस)। राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार कोरिया जिले के सभी ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों के सहूलियत के लिए ग्राम रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। इस बार यह आयोजन कार्यस्थलों पर ही आयोजित किया गया जहां श्रमिकों के जाब कार्ड अद्यतनीकरण के अलावा उनकी मांग और विभिन्न शिकायतों का दस्तावेजीकरण करते हुए समस्याओं का निराकरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पंचायत सीइओ कुणाल दुदावत ने बताया कि गत वर्ष लंबे समय तक कोविड महामारी के कारण मनरेगा के कार्यस्थलों पर आयोजित होने वाले ग्राम रोजगार दिवसों को राज्य स्तर से ही स्थगित किया गया था। इसके बाद गत माह राज्य आयुक्त मनरेगा द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुक्रम में जिले में ग्राम रोजगार दिवसों का आयोजन प्रारंभ किया गया है। विदित हो कि राज्य मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) कार्यालय ने जिले की ग्राम पंचायतों में हर महीने रोजगार दिवस का आयोजन पुनः शुरू करने का परिपत्र जारी किया है। मनरेगा आयुक्त मोहम्मद कैसर अब्दुल हक ने जिला कार्यक्रम समन्वयकों को पत्र लिखकर पूर्ववत हर महीने की 7 तारीख को ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस के आयोजन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर कोविड अनुकूल व्यवहारों का पालन करते हुए रोजगार दिवस का आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं।
मनरेगा श्रमिकों द्वारा की जाने वाली काम की मांग को सटीक रूप में पंजीकृत करने, उन्हें मनरेगा कानून में उनके लिए दिए गए अधिकारों एवं हकदारियों की प्रभावी रूप से जानकारी देने और शिकायतों के निवारण के उद्देश्य से काम की मांग, पंजीकरण तथा शिकायत निवारण के साधन के रूप में ग्राम रोजगार दिवस का आयोजन ग्राम पंचायतों में प्रारंभ कर दिया गया है। आयुक्त मनरेगा के निर्देशों के अनुपालन में जनवरी माह से ही कोरिया जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 7 जनवरी को कार्यस्थलों पर ही मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। इसके तहत मनरेगा में ग्रामीणों के “काम के अधिकार” संबंधी प्रावधान को प्रभावी रूप से लागू करने एवं शिकायत निवारण के उद्देश्य से पंजीकृत श्रमिकों से उनके आवेदन भी प्राप्त किए गए। इसके अलावा कार्यस्थलों पर आयोजित होने वाले ग्राम रोजगार दिवस के अवसर पर सभी श्रमिकों को एक बार फिर कोविड महामारी से अपने व परिजनों के बचाव के लिए कोविड अनुकूल व्यवहार करने की समझाइष प्रदान की गई। इसके अंतर्गत उन्हे बताया गया कि अनावश्यक भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। हमेशा मास्क का प्रयोग करें और समय समय पर हाथ धोते रहें। इससे उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा बनी रहेगी। जिला कार्यक्रम समन्वयक के निर्देशानुसार सभी कार्यस्थलों पर श्रमिकों को मास्क लगाने और हाथ धुलाई की व्यवस्था भी की गई है। इस दौरान श्रमिकों के जॉब कार्ड का अद्यतनीकरण भी किया गया।
Tags
Uncategorized
अंतर्राष्ट्रीय
कबीरधाम
कांकेर
कोंडागांव
कोरबा
कोरिया
खानपान/सेहत
खेल
गरियाबंद
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
छत्तीसगढ़
जगदलपुर
जशपुर
जांजगीर-चांपा
दंतेवाड़ा
दुर्ग
धमतरी
धर्म-आध्यात्म
नारायणपुर
फीचर
फैशन
बलरामपुर
बलौदा बाजार
बालोद
बिलासपुर
बीजापुर
बेमेतरा
मनोरंजन
महासमुंद
मुंगेली
राजनांदगांव
रायगढ़
रायपुर
राशिफल
राष्ट्रीय
लेख-आलेख
व्यापार
संपादकीय
सरगुजा
सुकमा
सूरजपुर
Categories
- Uncategorized
- अंतर्राष्ट्रीय
- कबीरधाम
- कांकेर
- कोंडागांव
- कोरबा
- कोरिया
- खानपान/सेहत
- खेल
- गरियाबंद
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
- छत्तीसगढ़
- जगदलपुर
- जशपुर
- जांजगीर-चांपा
- दंतेवाड़ा
- दुर्ग
- धमतरी
- धर्म-आध्यात्म
- नारायणपुर
- फीचर
- फैशन
- बलरामपुर
- बलौदा बाजार
- बालोद
- बिलासपुर
- बीजापुर
- बेमेतरा
- मनोरंजन
- महासमुंद
- मुंगेली
- राजनांदगांव
- रायगढ़
- रायपुर
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- लेख-आलेख
- व्यापार
- संपादकीय
- सरगुजा
- सुकमा
- सूरजपुर