जगदलपुर (वीएनएस)। नैशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) यानि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का एक बेहतर माध्यम है, जिसके द्वारा न केवल छात्रों का व्यक्तित्व विकास होता है बल्कि उनको सामाजिक सरोकार के प्रति जवाबदेह बनाता है। शासकीय उ. मा. वि., तोकापाल के राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेट्स के लिये 7 दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला बड़े पाराकोट में किया जा रहा है। शिविर के छठवें दिन तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम टीम के द्वारा मौके पर उपस्थित कैडेटस, विद्यार्थियों, अध्यापकों, तथा ग्रामीणों को मुख्य रूप से नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त बाल विवाह, किशोर सशक्तिकरण, कोरोना से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष के बच्चों को समय पर टीकाकरण करवाने की जानकारी भी दी गयी।
तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के मनोवैज्ञानिक सलाहकार उमाशंकर साहू ने नशामुक्ति के सम्बंध में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया, ष्नशा न सिर्फ जो व्यक्ति करता है उसके लिए घातक है बल्कि पूरे परिवार के लिए नुकसान दायक है। इसलिए बुरी आदतों से दूर रहें। नशे के कारण होने वाले नुकसान की पूर्ति नहीं की जा सकती। एनएसएस के कैडेटस होने के नाते समाज के विकास के प्रति हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती हैद्य इसलिये हमे स्वयं के साथ-साथ अपने आस पास रहने वाले लोग जो नशे का सेवन करते हैं उन्हें नशे से छुटकारा दिलाने के लिये प्रेरित करना चाहिये। उन्होंने नशे के अत्यधिक सेवन से शरीर मे होने वाले गम्भीर बीमारियों के बारे जानकारी देते हुए बताया, तम्बाकू के सेवन से हमें फेफड़ों का कैंसर ,लीवर का कैंसर, डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है। हृदय रोग, ब्रेस्ट कैंसर, गले में पेट में अल्सर, नींद कम आना, हार्ट अटैक, लकवा, हाई बीपी की समस्या और टीबी रोग होने की संभावना सामान्य व्यक्ति की अपेक्षा 3 गुना बढ़ जाती है। कोरोना महामारी के समय में हमें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता और फेफड़ों को स्वस्थ बनाए रखना जरूरी है, इसके लिये मादक पदार्थ, तंबाकू और उससे बने उत्पादों के प्रयोग शरीर के लिये हानिकारक है । कार्यक्रम के दौरान जे. पी. पाठक(प्राचार्य), मीरा हिरवानी (अध्यापिका), उमाशंकर साहू (काउंसलर), ब्3ध्यूनिसेफ के जिला समन्वयक दुर्गा शंकर, शासकीय प्राथमिक शाला बड़े पाराकोट और शासकीय उ मा वि तोकापाल के शिक्षक गण आदि उपस्थित थे।
Tags
Uncategorized
अंतर्राष्ट्रीय
कबीरधाम
कांकेर
कोंडागांव
कोरबा
कोरिया
खानपान/सेहत
खेल
गरियाबंद
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
छत्तीसगढ़
जगदलपुर
जशपुर
जांजगीर-चांपा
दंतेवाड़ा
दुर्ग
धमतरी
धर्म-आध्यात्म
नारायणपुर
फीचर
फैशन
बलरामपुर
बलौदा बाजार
बालोद
बिलासपुर
बीजापुर
बेमेतरा
मनोरंजन
महासमुंद
मुंगेली
राजनांदगांव
रायगढ़
रायपुर
राशिफल
राष्ट्रीय
लेख-आलेख
व्यापार
संपादकीय
सरगुजा
सुकमा
सूरजपुर
Categories
- Uncategorized
- अंतर्राष्ट्रीय
- कबीरधाम
- कांकेर
- कोंडागांव
- कोरबा
- कोरिया
- खानपान/सेहत
- खेल
- गरियाबंद
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
- छत्तीसगढ़
- जगदलपुर
- जशपुर
- जांजगीर-चांपा
- दंतेवाड़ा
- दुर्ग
- धमतरी
- धर्म-आध्यात्म
- नारायणपुर
- फीचर
- फैशन
- बलरामपुर
- बलौदा बाजार
- बालोद
- बिलासपुर
- बीजापुर
- बेमेतरा
- मनोरंजन
- महासमुंद
- मुंगेली
- राजनांदगांव
- रायगढ़
- रायपुर
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- लेख-आलेख
- व्यापार
- संपादकीय
- सरगुजा
- सुकमा
- सूरजपुर