कोरिया (वीएनएस)।जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए। कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों और व्यापारी संगठनों की बैठक ली गई । जिसमे संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने कहा, अपनी और परिजनों की सुरक्षा हमारे हाथ में है। किसी तरह की लापरवाही ना बरतें। उन्होंने कहा कि शासन ने विवाह अंत्येष्टि एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए निर्धारित संख्या में लोग शामिल हों।
कलेक्टर श्याम धावड़े ने बैठक में कोरोना की तीसरी लहर में सुरक्षा के मद्देनज़र सभी राजनीतिक दलों एवं व्यापारी संगठनों से लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के प्रति जागरूक करने में सहयोग की अपील की। उन्होंने जिला प्रशासन की तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन की मंशा है कि प्रारम्भिक स्तर पर ही कोरोना संक्रमण की पहचान की जा सके जिससे संक्रमण को रोका जा सके। इसके लिए उन्होंने दुकानदारों, स्ट्रीट वेंडर, ठेले, गुमटी संचालकों के रैंडम टेस्टिंग में सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा कि निःशुल्क मास्क वितरण और मास्क नहीं तो सामान नहीं जैसे अभियान कारगर साबित होंगे। इसके साथ ही प्रशासन का मास्क चेकिंग अभियान जारी रहेगा। जिले की संक्रमण दर 4 प्रतिशत से अधिक होने पर नाइट कर्फ्यू शुरू किया जाएगा।
व्यापारी संगठनों ने सार्वजनिक रास्तों एवं चौक चौराहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति को व्यवस्थित करने के सुझाव पर कलेक्टर धावड़े ने इसके समाधान में सहमति दी। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने लगातार भीड़ की स्थिति को नियंत्रित किया जाएगा जिससे संक्रमण का खतरा कम हो। कलेक्टर ने व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों से अपील की कि वे व्यापारियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए जागरूक करें।
सीईओ जिला पंचायत ने बैठक में बताया कि वर्तमान में कोविड हॉस्पिटल में एक भी मरीज भर्ती नहीं है। उन्होंने कोरोना संक्रमण की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन की समस्त तैयारियों और ट्रेसिंग टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की कार्ययोजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मरीजों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम नंबर भी एक्टिव हैं।
सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने बताया कि हाई रिस्क मरीजों को घर में ही रहने की सलाह दी गयी है। उनका विशेष ध्यान रखा जाए और अनावश्यक बाहर ना जाने दें। उन्होंने बैठक में बताया कि जिले में अगले सप्ताह से बूस्टर डोज़ की शुरुआत की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, संयुक्त कलेक्टर अनिल सिदार, सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता सहित राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।