भैयाथान (वीएनएस)। अतिक्रमणकारियो पर प्रशासन का बुलडोजर चलते तो आपने सुना ही होगा। लेकिन भैयाथान में अतिक्रमणकरियो ने अपनी दुकान स्वयं से हटा ली, और वहां नवीन व्यवसायिक भवन निर्माण कार्य का भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने शुक्रवार को भूमिपूजन किया।
भैयाथान में लम्बे समय से नवीन व्यवसायिक भवन निर्माण व नगर की सौन्द्रीयकर्ण कार्य की मांग की जा रही थी। जिसको देखते हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह के प्रयास से 50 लाख रुपए की लागत राशि से नवीन व्यवसायिक भवन का निर्माण होगा। इस कार्य का भूमिपूजन संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने किया।
इस दौरान राजवाड़े ने बताया कि भैयाथान में नवीन व्यवसायिक भवन की लंबे समय से मांग हो रही थी। स्थल का सौंदर्यीकरण कर यहां की व्यवस्थाओं के उन्नायन के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसके अंतर्गत नवीन दुकानों का सौंदर्यीकरण कर कुल 30 से 40 दुकानों का निर्माण होगा। जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार करने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपये देंने की घोषणा करते हुए कहा कि इस निर्माण कार्य में राशि की कमी नही होगी, और ग्राम पंचायत भी आर्थिक रूप से सबल होगा।
दुकान तोड़ने के बाद दुकानदार थे चिंतित
लम्बे समय से अतिक्रमण कर दुकानदार अपना दुकानदारी चला रहे थे। लेकिन दुकान तोड़ने के बाद वे काफी चिंतित थे कि उन्हें कब तक दुकान मिलेगी। और इसे लेकर बाजार में तरह तरह की चर्चाएं चल रही थी। अंतः प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अखिलेश प्रताप सिंह के प्रयास से क्षेत्र के विधायक ने भूमिपूजन कर पूर्ण विराम लगा दिया।जिससे दुकानदार खुश नजर आए।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह,जनपद अध्यक्ष सुलोचनी पैकरा,सरपंच फुलबस सिंह,अजय प्रताप सिंह,नूर आलम,राजेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदीप राजवाड़े,राजू गुप्ता, अभय प्रताप सिंह,आशीष प्रताप सिंह,लालजी राजवाड़े,अनिल सिंह,शांतनु सिंह,दिलीप जायसवाल, अमितेश तिवारी, जनपद सीईओ आरडी साहू, कार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का, पटवारी आरए यादव, थाना प्रभारी बसंत खलखो सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व व्यवसायी उपस्थित थे।