
कोरिया (वीएनएस)।कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी “पढना लिखना अभियान“ के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में शेष असाक्षरों की संख्या, मोहल्ला साक्षरता कक्षा संचालन के लिए चयनित स्वयंसेवी शिक्षकों की जानकारी, पूर्व नियोजित स्वयंसेवी शिक्षकों के यात्रा भत्ता भुगतान की अद्यतन स्थिति, छत्तीसगढ़ के महापुरूषों तथा विधिक साक्षरता संबंधित पुस्तकों के वितरण की स्थिति सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में निर्देशित किया गया कि मोहल्ला कक्षा संचालन के लिए प्रवेशिका सामग्री उपलब्ध कराएं तथा मैचिंग-बैचिंग कर केंद्र निर्धारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए गए। केन्द्र प्रवर्तित योजना ” पढ़ना लिखना अभियान” के क्रियान्वयन अंतर्गत राज्य साक्षरता मिशन प्रधिकरण जिले को 9 हजार असाक्षरों को साक्षरता कौशल प्रदान करने का लक्ष्य प्रदान किया गया है।
कलेक्टर श्री धावडे के निर्देशानुसार वर्ष 2020-21 में कार्यक्रम के कियान्वयन के लिए नगर पालिका परिषद बैकण्ठपुर के 7 वार्ड तथा विकासखण्ड सोनहत की 28 ग्राम पंचायतों एवं विकासखण्ड खडगवां की 20 ग्राम पंचायतों और विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ की 39 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। 30 सितंबर 2021 को आयोजित शिक्षार्थी आंकलन मे 7 हजार 777 शिक्षाथियों ने सफलता अर्जित की। 31 मार्चकी विस्तारित समयवाधि में शेष असाक्षरों को साक्षरता कौशल प्रदान किए जाने का लक्ष्य जिले को दिया गया है। जनवरी के लिए 1 हजार 718 शिक्षार्थी को साक्षरता कौशल प्रदान किए जाने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन्हें मार्च तक साक्षरता कौशल प्रदान किया जाना है। इस अवसर पर जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी “पढना लिखना अभियान“ उपस्थित थे।