रायपुर (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के चालू सीजन में राज्य के 2484 धान उपार्जन केन्द्रों में आज शाम तक 16 लाख 77 हजार 694 किसानों से 66 लाख 91 हजार 826 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। मुख्यमंत्री बघेल की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव भी किया जा रहा है। अब तक डीओ और टीओ के माध्यम से 27.95 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है। विपणन संघ द्वारा धान खरीदी के एवज में कृषकों को धान खरीदी के भुगतान के लिए 12 हजार 134 करोड़ 54 लाख रूपए की राशि जारी कर दी गई है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदे गए 26 लाख 58 हजार मीट्रिक टन धान का डीओ जारी कर दिया गया है। उपार्जन केन्द्रों से मिलर्स द्वारा लगभग 22 लाख मीट्रिक धान का उठाव कर लिया गया है। इसी प्रकार अब तक 11 लाख 32 हजार मीट्रिक टन धान के परिवहन के लिए टी.ओ. जारी किया गया है। जिसके विरूद्ध समितियों से 5 लाख 95 हजार मीट्रिक टन धान का उठाव हो चुका है।
जांजगीर-चांपा जिला, प्रदेश में समर्थन मूल्य पर 07 जनवरी तक धान खरीदी के मामले में पहले पायदान पर पहुंच गये है। जिले में 6 लाख एक हजार 602 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। वहीं राजनांदगांव जिला प्रदेश में धान खरीदी में दूसरे स्थान पर है। जिले में 5 लाख 94 हजार 058 मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है। महासमुंद जिला धान खरीदी में आज राज्य में तीसरे क्रम पर है। महासमुंद जिला में 4 लाख 69 हजार 257 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है।
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 07 जनवरी तक समर्थन मूल्य पर राज्य के बस्तर जिले में 1,05,988 मीट्रिक टन, बीजापुर जिले में 43,839 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा जिले में 9,281 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 2,11,362 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 1,03,806 मीट्रिक टन, नारायणपुर जिले में 15,814 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 26,470 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 3,54,864 मीट्रिक टन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 45,858 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 6,01,302 मीट्रिक टन, कोरबा जिले में 97,289 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 2,79,996 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में 3,76,236 मीट्रिक टन, बालोद जिले में 3,77,299 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई।
इसी प्रकार बेमेतरा जिले में 4,58,230 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 2,95,257 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 3,06,585 मीट्रिक टन, राजनांदगांव जिले में 5,94,058 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार जिले में 4,68,650 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 2,81,357 मीट्रिक टन, गरियाबंद जिले में 2,32,629 मीट्रिक टन, महासमुंद जिले में 4,69,257 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 3,39,221 मीट्रिक टन, बलरामपुर जिले में 1,12,903 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 91,327 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 84,856 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 1,35,140 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 1,73,152 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है।