बीजापुर (वीएनएस)। जिला बीजापुर के दो दिवसीय प्रवास पर पहुँचे छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग, वाणिज्यकर एवं आबकारी मंत्री तथा बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं देते हुए नगर पंचायत के समग्र विकास में हमेशा तत्पर रहने की प्रेरणा दी ही साथ नव निर्वाचित पार्षदों को भी बधाई देते हुए नगर पंचायत के सर्वागीण विकास में तत्पर रहने के कहा। भैरमगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष के रुप में सुखमती मांझी एंव उपाध्यक्ष जागवेन्द्र देवांगन ने पद भार ग्रहण किया। अनुविभागीय अधिकारी द्वारा पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कवासी लखमा ने अपने उदबोधन में कहा छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेष बघेल द्वारा विगत 3 वर्षो में छत्तीसगढ़ के गरीब, किसान एवं आदिवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाएं लायी है। जिसका जमीनी स्तर पर समुचित क्रियान्वयन हो रहा है। शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना आजीविका मूलक योजना है। जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। वहीं किसानों के कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, 2500 रुपए क्विंटल पर समर्थन मूल्य में धान खरीदी से किसानों में खुशहाली का वातावरण है। वनोपज का सही दाम मिलने से बस्तर अंचल के आदिवासी के आजीविका के स़्त्रोत बढ़े है, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन किसान न्याय योजना सहित विभिन्न योजनाओं से ग्रामीण अंचल एंव शहरी क्षेत्रों में विकास की गति तेज हुई है। बीजापुर जिले के आदिवासियों को जमीन का मालिकाना हक मिला अभ्यारण्य क्षेत्रो में भी वन अधिकार पत्र बाटे है और प्रक्रिया अभी भी जारी है। सभी पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र प्रदान करने के साथ ही मनरेगा अन्तर्गत भूमि समतलीकरण, तार फेसिंग , उन्नत बीज, डबरी निर्माण कर मछली पालन जैसे विभिन्न योजनाओं से जोड़कर किसानों के आजीविका के स्त्रोत बढ़ाएं जा रहे है।
क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एंव पार्षदों को बधाई एंव शुभकामना देते हुए नगर पंचायत भैरमगढ़ के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। आयोजन में उपस्थित जन प्रतिनिधी छत्तीसगढ़ युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह , जिला पंचायत एंव बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य नीना रावतिया उददे, जिला पंचायत सदस्य संतकुमारी मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष दशरथ कुंजाम सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एंव पार्षदों को बधाई एंव शुभकामनाएं दी।
Related Stories
July 4, 2022