इस्लामाबाद/नई दिल्ली (वीएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज इमाम उल हक इन दिनों काफी सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इमाम उल हक को एक लड़की लाइव टीवी शो में प्रपोज कर रही है। खूबसूरत लड़की ने इमाम उल हक से शादी का प्रस्ताव रखा साथ ही इसका जवाब उन्होंने हां में मांगा।
Girl proposes @ImamUlHaq12 in comedy show ‘Hasna Mana Hai’
VC: @geonews_urdu#Cricket #ImamulHaq #CricketTwitter pic.twitter.com/JN7bMnGAME
— Cricket Room (@cricketroom_) May 12, 2022
दरअसल, ये घटना एक कॉमेडी शो के दौरान हुई। जब शो के दौरान दर्शकों के बीच बैठी एक खूबसूरत लड़की ने इमाम उल हक से पूछा, क्या आप मुझसे शादी करेंगे? इस सवाल के बाद इमाम उल हक थोड़ी देर के लिए अवाक रह गए और शर्माने लगे। हालांकि, इसके जवाब में उन्होंने तुरंत कहा कि, वह इस संबंध में क्या कर सकते हैं।
इस पर लड़की ने इमाम से उसे निराश नहीं करने की गुजारिश की। इमाम ने इस पर जवाब देते हुए कहा, इसके लिए आपको मेरी अम्मी के पास जाना होगा। तो लड़की ने कहा अगर आप हां कहेंगे तो वह किसी के भी पास जाने के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें, इमाम उल हक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक के भतीजे हैं। इमाम उल हक ने साल 2017 में वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। ये मैच श्रीलंका के खिलाफ था। वह अब तक 49 वनडे, 14 टेस्ट मैच और 2 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। वनडे में उन्होंने 9 शतक और 11 फिफ्टी लगाई है। जबकि टेस्ट में दो शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं।