मुंबई (वीएनएस)। रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है। पहले दिन फिल्म ने बेहद लचर प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि जयेशभाई जोरदार को मिली जुली समीक्षा मिली थी। वहीं, रणवीर सिंह के डेब्यू के बाद जयेशभाई उनकी सबसे कमजोर ओपनिंग वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक जयेशभाई जोरदार ने शुरुआती अनुमानों के अनुसार पहले दिन 3 करोड़ से 3.25 करोड़ रुपए के बीच कलेक्शन किया है। फिल्म की ओपनिंग ट्रेड पंडितों के संभावित अनुमानों के मुताबिक ही हुई है। इससे पहले फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए महज एक करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया था। फिल्म का बजट लगभग 50 से 60 करोड़ रुपए के बीच है। ऐसे में लागत के अनुसार पहले दिन कमाई 10 फीसदी से भी कम है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन फिल्म के कई शोज कम दर्शक होने के कारण कैंसिल कर दिए गए।
जयेशभाई जोरदार रणवीर सिंह के करियर की दूसरी सबसे खराब ओपनिंग वाली फिल्म साबित हुई है। इससे पहले फिल्म लुटेरा ने 5.15 करोड़ और किल दिल ने 6.53 करोड़ रुपए का पहले दिन कलेक्शन किया था। रणवीर की डेब्यू फिल्म बैंड बाजा बारात ने पहले दिन महज 95 लाख रुपए का कलेक्शन किया था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग को देखते हुए फिल्म अधिकतम 20 से 30 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन कर सकती है।