भैयाथान (वीएनएस)। विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में विगत दो माह से रेडी टू ईट फूड पैकेट का वितरण गर्भवती महिलाओं बच्चों को नही होने से जनपद सदस्य सुनील साहू ने रेडी टू ईट वितरण किये जाने की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश सिंह राजपूत को ज्ञापन सौपा है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद सदस्य सुनील साहू ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि आगनवाड़ी केंद्रों को अप्रैल व मई माह का रेडी टू ईट फूड का वितरण आंगनबाड़ी केंद्रों को नहीं किया गया है जिससे आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े लाभार्थी लाभ से वंचित हैं। गर्भवती,शिशुवती महिलाओ सहित बच्चों को रेडी टू ईट फूड का पैकेट दो माह से नहीं मिल पाया है जिसका सीधा असर बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है इसलिए भैयाथान ब्लॉक के सभी आंगनवाड़ी केंद्र में पिछले दो माह का रेडी टू ईट का वितरण अविलंब कराए जाने की मांग उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी से की है।
इस दौरान जनपद सदस्य प्रतिनिधि मनोज गुप्ता, अशोक गोस्वामी, राम भजन गोस्वामी,कुमरेश दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
ऐसे में कैसे मिटेगा कुपोषण
आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से रेडी टू ईट फूड के पैकेट को गर्भवती, शिशुवती माताओं व बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए दिया जाता है, लेकिन वर्तमान में राज्य सरकार ने रेडी टू ईट फूड के उत्पादन का काम महिला स्व सहायता समूहों से छीनकर राज्य बीज विकास निगम को दिया है लेकिन बीज निगम ने लगभग दो माह बीतने जाने के बाद भी आंगनवाड़ी केंद्रों तक रेडी टू ईट फूड नही पहुंचाया जा सका है जिससे केंद्रों ने लाभार्थियों को वितरण नही किया जा सका है जिसका सीधा असर अब बच्चों और महिलाओं के पोषण पर पड़ेगा।