कवर्धा (वीएनएस)। झीरम घाटी नक्सल हिंसा में शहीद जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों की स्मृति में अपर कलेक्टर बी.एस. उइके ने बुधवार को कलेक्टोरेट में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि,वरिष्ठ पदाधिकारी, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने की शपथ ली तथा निष्ठापूर्वक सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने का संकल्प लिया। छग राज्य को पुनः शान्ति का टापू बनाने के लिए शपथ ली।
इस दौरान सभी ने झीरम घाटी के शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री दिप्ती गोते, संयुक्त कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, अधीक्षक राजेन्द्र धु्रव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।