रायपुर/जांजगीर-चांपा (वीएनएस)।जांजगीर जिले के मालखरौदा के पिहरीद गांव में खुले बोरवेल के 60 फीट नीचे फंसे 10 साल के बालक राहुल साहू को आज, मंगलवार सुबह 7.30 बजे तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। रेस्क्यू टीम का कहना है कि बस कुछ देर में राहुल तक पहुंचा जा सकेगा।
कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि राहुल तक पहुंचने के लिए चंद मिनटों की दूरी रह गई है। भीतर बहुत संकरी जगह रह गई है। घन की आवाज से राहुल डर रहा है, इसलिये बहुत धीमे काम किया जा रहा है। केवल दो मजदूर पत्थर तोड़ने का काम कर रहे हैं।
कल देर रात टनल की खुदाई के दौरान पत्थर नरम भी मिले, जिसके चलते खुदाई में तेजी आ गई थी। इस बीच राहुल घन और मशीनों की आवाज से रोने लगा था। आज सुबह कैमरे में मिली तस्वीरों के मुताबिक वह रिस्पांस नहीं दे रहा है। सुबह जूस भेजा गया था, जिसे उसने नहीं खाया। डॉक्टरों का कहना है कि या तो वह थक गया है या फिर अभी सो रहा होगा।
टनल की कुल लंबाई लगभग 21 फीट है। इसमें ताजा जानकारी के मुताबिक 19.5 फीट तक खुदाई की जा चुकी है। सुबह जैसे ही करीब डेढ़ फीट का फासला बचा, फिर से एक कठोर चट्टान ने बाधा खड़ी कर दी। राहुल का ध्यान रखते हुए इसे धीरे-धीरे तोड़ना है। इसी चट्टान के बीच राहुल फंसा है।
सोमवार देर रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर से कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से बात की। उनको बताया गया था कि कुछ देर में राहुल तक रेस्क्यू टीम पहुंच जाएगी।
चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, जो बीते चार दिन से लगातार स्थल पर हैं, उन्होंने टनल का मुआयना करने के बाद बताया कि कुछ इंच का फासला रह गया है, बस हम राहुल तक पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। यादव ने कहा कि ग्रीन कॉरिडोर तैयार है। न केवल अपोलो बिलासपुर और सिम्स बिलासपुर बल्कि रास्ते में पड़ने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सीएम के निर्देश पर अलर्ट रहने कहा गया है।