जांजगीर (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में जरी राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने की जंग लगातार एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम लड़ रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय से जारी एक वीडियो में एनडीआररफ के जवानों की मेहनत को नजदीक से देखा जा सकता है।
विपरीत परिस्थितियों के बावजूद टॉर्च की रोशनी में भीतर चट्टानों को ड्रील मशीन से काटने के लिए झुककर, घुटने के दम पर एनडीआरएफ काम कर रहा है।
पूरी ताकत के साथ लड़ी जा रही जीवन बचाने की जंग
विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जारी है राहुल को बाहर निकालने की जंग। टॉर्च की रोशनी में भीतर चट्टानों को ड्रील मशीन से काटने के लिए झुककर, घुटने के दम पर काम कर रहा एनडीआरएफ। #SaveRahulAbhiyan @NDRFHQ pic.twitter.com/3mRa8LXv3H
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 14, 2022