धमतरी(वीएनएस)। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ नई दिल्ली के अधीन संचालित राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के सहकारी समितियों के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के निर्वाचित पदाधिकारियों हेतु 15 से 17 जून को होने वाले तीन दिवसीय नेतृत्व विकास विषय पर प्रशिक्षण प्रायोजित है।
उपरोक्त तीन दिवसीय प्रशिक्षण में राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र नई दिल्ली द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आवास भोजन तथा प्रशिक्षण व प्रशिक्षण सामग्री सहित सहकारी संस्थाओं का अध्ययन व भ्रमण की निशुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसी तारतम्य में जिला सहकारी संघ धमतरी द्वारा जिले के अंतर्गत कार्यरत सहकारी समितियों से निर्वाचित अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के पदाधिकारी सखाराम नेताम अध्यक्ष प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित अछोटा,घन्नू राम जांगड़े अध्यक्ष प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित खरेंगा ,ओंकार सिंह कंवर अध्यक्ष प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बेलरदोना, गजेंद्र कुमार संचालक प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित चर्रा,सोनित कुमार बंजारे संचालक प्राथमिक कृषि साख सहकारी मर्यादित गातापार 13 जून को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस द्वारा रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
इस अवसर पर जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष टेमन लाल साहू, संचालक रामेश्वर प्रसाद चंद्राकर, बिसहतराम साहू , राजू सिंह ठाकुर, जनक राम साहू, बेनीराम पाल, रामप्रसाद साहू, कुंजीलाल साहू, भीमसेन तारक, फूलबाई कंवर, उषा ओमप्रकाश साहू सहित संघ प्रबंधक एपी गुप्ता एवं कर्मचारियों ने उन्हें दिल्ली प्रवास व प्रशिक्षण पर मंगलमय यात्रा हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।