धमतरी (वीएनएस)। धमतरी की बेटी अंशुलिका पॉल एक कवयित्री, लेखिका, शोधकर्ता के साथ फिल्म निर्माता बन गई हंै। वह अमेजऩ जैसे प्लेटफार्मों में पेपरबैक और किंडल संस्करण के साथ प्रकाशित लेखिका हैं। कविता लेखन में उनकी अभिरूचि सदैव रही है। अंशुलिका की तीन किताबें धुंआ, स्टोरीज अंडर द ब्लू स्काई और सॉलिट्यूड अमेजॉन पर उपलब्ध है।
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट इंडिया पुणे के तत्वावधान में अक्टूबर, नवंबर 2021 को एफटीआईआई द्वारा आयोजित ऑनलाइन फिल्म क्यूरेशन कोर्स के लिए छत्तीसगढ़ से एकमात्र चयन अंशुलिका पॉल का हुआ। जिसमें ये भारत और विदेशों से चुने 21 भारतीयों में से एक थीं। पाठ्यक्रम का मार्गदर्शन व संचालन राष्ट्रीय पुरस्कृत फिल्म समीक्षक मीनाक्षी शेडदे ने किया। पाठ्यक्रम के मुख्य अतिथि फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल रहे। यह अनूठा पाठ्यक्रम एफटीआईआई के इतिहास में पहली बार हीरक जयंती वर्ष में पेश किया गया, जिसमें आधिकारिक तौर पर फिल्म क्यूरेटर के पहले बैच का निर्माण हुआ। अंशुलिका ने करण बाली के क्लास में एफटीआईआई ऑनलाइन से भारतीय सिनेमा की अप्रीशीएशन पाठ्यक्रम किया। उन्होंने फिल्म निर्देशन अविनाश रॉय, जैस्मीन कौर रॉय से सीखा। फोटोग्राफी और लाइट पेंटिंग हितेश आडवानी तथा शोभित तिवारी के क्लास में सीखा। अंशुलिका फिल्म निर्माण की अपनी यात्रा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनका मानना है कि उनके शुरुआती काम छत्तीसगढ़ से हो। वह हाल ही में यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल लंदन द्वारा आयोजित यंग क्यूरेटर लैब 2022 का हिस्सा थीं। वह स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन इंडिया की सदस्य भी हैं।