धमतरी (वीएनएस)। वर्तमान में जांजगीर चांपा जिले के गांव में खुला छोड़े बोर में एक बच्चे के गिर जाने की घटना हुई है। इस घटना को संज्ञान में लेते हुए धमतरी शहर एवं अंचल में कहीं पर भी बोर खुला न छोड़ा जाए। इस संदर्भ में महापौर विजय देवंागन ने कलेक्टर पीएस एल्मा को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया कि जांजगीर चांपा में हुई घटना को संज्ञान में लेते हुए धमतरी जिले में तत्काल कड़ा कदम उठाते हुए बोर खनन करने वाले मालिकों को नोटिस देकर ताकीद की जाए कि कहीं पर भी बोर खनन के बाद उसे खुला न छोड़े। इसके अलावा बोर उत्खनन कराने वाले व्यक्ति को भी इसकी जानकारी दी जाए। उल्लघन या लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।