नारायणपुर (वीएनएस)। नारायणपुर जिले के ह्दय स्थल पर स्थित 52 एकड़ में फैला बंधुआ तालाब अब अपनी खूबसूरती पहले की तरह बिखरने लगा है, बंधुआ तालाब का अब सुंदर रूप उभरने लगा है। ऐतिहासिक बंधुआ तालाब को संवारने का जिम्मा यहां के जनमानस ने लिया, इसके लिए उन्होंने समय-समय पर शासन प्रशासन के समक्ष गुहार लगायी। शासन-प्रशासन ने भी नारायणपुर जिले के बंधुआ तालाब को संवारने का काम शुरू कर दिया है।
बीते कुछ वर्षों के दौरान यह तालाब जलकुंभियों से भर गया था। स्थिति ऐसी थी कि यहां लोगों के निस्तारी के लिए भी जगह नहीं बची थी। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने पदभार ग्रहण करते ही सर्वोच्च प्राथमिकता में इस कार्य को रखा। बंधुआ तालाब की सफाई में जिला प्रशासन के निर्देश पर सिंचाई विभाग पूरी तरह से जूटा हुआ है। इसको साफ और स्वच्छ बनाने के लिए विगत कुछ महीनो से लगातार कार्यवाही की जा रही है और प्रयास किया जा रहा है कि यह कार्य शीघ्र और समय सीमा में पूरा हो जाए।
इस संबंध में सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता अजय कुमार चौधरी ने बताया कि नारायणपुर के बंधुआ तालाब में जलकुंभी सफाई का कार्य किया गया है और वर्तमान में जो भी पुरानी जड़े वगैरह रह गई थी उसको समूल नष्ट करने के उद्देश्य से आज ड्रोन की सहायता से तालाब में दवाई का छिड़काव किया गया। उन्होंने आगे बताया कि इस तकनीकी की सहायता से आसानी के साथ कम समय में दवा का छिड़काव तालाब में किया गया है। इसके जरिए अब जलकुंभी सहित अन्य खर पतवार का पूरी तरह से सफाया हो जायेगा।