कबीरधाम (वीएनएस)। विगत 12 जून को कबीरधाम जिला सर्व कर्मचारी महासंघ की एक अत्यावश्यक बैठक हुई। इस बैठक मे जिले के विभिन्न 35 संगठनों के लगभग 76 कर्मचारी प्रतिनिधि एकत्र हुए।
विगत कार्यकारिणी का कार्यकाल खतम हो चुका है अतः नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना है। वार्तालाप से सभी संगठनों ने एकमत होकर पहले महासंघ का बायलाज निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 17 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जिसमें प्रमोद शुक्ला, प्रताप चंद्रवंशी, रमेंश चंद्रवंशी, व्यास नारायण तिवारी, मनीष जाय, बृजमोहन चंद्रवंशी, परसराम चंद्राकर, चंद्रशेखर सिंह रवि शुक्ला, , सरोज शर्मा, रमेंश पाटले, सोनबाई बंजारे, सुदर्शन पाली, अविनाश कौशिक, सुभान अलि हाशमी, दिलीप चंद्रवंशी आदि को सदस्य बनाया गया है।
वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर बायलाज निर्माण व आगामी चुनाव होते तक यह समिति ही जिला संगठन का काम करेगी। तथा समस्त अधिकार एवं प्रभार बायलाज निर्माण समिति को सौंप दिया गया है।