महासमुंद (वीएनएस)।प्रदेश के गृह, संस्कृति, लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य में स्कूली बच्चों के प्रवेश को यादगार बनाने के लिए शाला प्रवेश उत्सव 2022 का आयोजन 16 जून को दोपहर 2ः00 बजे से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद के प्रांगण में किया जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद श्री विनोद चन्द्राकर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव, वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक बसना श्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष एवं विधायक सरायपाली श्री किस्मत लाल नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, नगर पालिका परिषद महासमुंद के अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द्राकर एवं जनपद पंचायत महासमुंद के अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू उपस्थित रहेंगे।