रायपुर (वीएनएस)। नई दिल्ली में राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवर को एनएसयूआई ने प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में ने शंकर नगर टर्निंग प्वाइंट चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ नारे लगाए और राहुल गांधी से पूछताछ एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गिरफ्तारी का विरोध किया गया।।
प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि जिस प्रकार जुटे षड्यंत्र में हमारे नेता राहुल गांधी को ईडी द्वारा पूछताछ कर छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है केंद्र की सरकार इसका हम विरोध करते हैं। इस विरोध प्रदर्शन में हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया इसका भी हम विरोध करते है।
इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य बिसेन, प्रदेश महासचिव स्वप्निल सिन्हा, हेमंत पाल, जिलाध्यक्ष शांतनु झा, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा सुनकर, पूर्व जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी, संकल्प मिश्रा, निखिल बंजारी, देव निर्मल कर आदि शामिल थे।