दुर्ग (वीएनएस)। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 अंतर्गत जिलेे के जनपद पंचायत धमधा अंतर्गत ग्राम पंचायत खेरधा में पंच पद के लिए वार्ड क्रं. 19, ग्राम पंचायत ढाबा पंच पद के लिए वार्ड क्रमांक 05, ग्राम पंचायत चीचा में पंच पद के लिए वार्ड क्रमांक 05, ग्राम पंचायत पेण्ड्रीतराई में सरपंच पद के लिए मतदान दिनांक 28 जून 2022 को प्रातः 07.00 बजे से 3.00 बजे तक कराया जायेगा।
इसी प्रकार जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत मटंग में पंच पद के लिए वार्ड क्रं. 02, ग्राम पंचायत औरी में पंच पद के लिए वार्ड क्रमांक 19 तथा ग्राम पंचायत लोहरसी में पंच पद के लिए वार्ड क्रमांक 14 के लिए मतदान दिनांक 28 जून 2022 को प्रातः 07.00 बजे से 3.00 बजे तक कराया जायेगा।