नई दिल्ली (वीएनएस)। भारतीय पैरा भारोत्तोलक मनप्रीत कौर और परमजीत कुमार ने कल दक्षिण कोरिया में विश्व पैरा पावर लिफ्टिंग की एशिया ओशियाना ओपन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीते।
भारोत्तोलन की इस प्रतियोगिता के पहले दिन मनप्रीत कौर ने महिलाओं के 41 किलोग्राम भार वर्ग में 88 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने कुल 173 किलोग्राम भार उठाया।
पुरूष वर्ग में परमजीत कुमार ने 49 किलोग्राम भार वर्ग के दो दौर में 160 और 163 किलोग्राम वजन उठाया, जो उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।