रायपुर (वीएनएस)। मुख्यमंत्री बघेल ने गुरुवार, 16 जून को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में राज्य स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का शुभारंभ किया। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू,नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, कुंवर सिंह निषाद और विधायक रामकुमार यादव भी इस उत्सव में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर बस्तर संभाग के बंद हो चुके 260 स्कूलों को दोबारा खोलने की शुरुआत की। इन स्कूलों में चारों जिलों के 11 हजार से अधिक बच्चे पढ़ेंगे। विभिन्न कारणों से बंद बीजापुर जिले के 158, सुकमा के 97, नारायणपुर के चार और दंतेवाड़ा के एक स्कूल को दोबारा खोला जा रहा है।