उत्तर बस्तर कांकेर (वीएनएस)। दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने एवं पेंशन निवारण के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोलर में गत दिवस शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 47 हितग्राही पंजीकृत किये गये। इनमें 22 आवेदन अस्थि बाधित, 3 आवेदन दृष्टि बाधित, 3 आवेदन मानसिक दिव्यांग, 13 आवेदन दिव्यांग पेंशन तथा 6 आवेदन सामाजिक सहायता अंतर्गत विधवा वृद्धा पेंशन से संबंधित थे। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती दंतेश्वरी वटटी, ग्राम पंचायत कोलर के सरपंच श्रीमती तारा वटटी, तालाबेड़ा के सरपंच श्री चंदेल कुमेटी, कोलर के उपसरपंच विशोद राम नाग, चिकित्सकों की टीम, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण तथा पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा।