पंडरिया (वीएनएस)। अपनी भाभी के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचले देवर को पंडरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी पंडरिया दुर्गेश रावटे के निर्देशन पर प्रार्थीया की लिखित आवेदन पर अपराध क्रमांक 202/22 धारा 354,506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
घटना ग्राम घोघरापारा वार्ड नं0 8 पंडरिया का है प्रार्थीया सुबह अपने कमरे में सो रही थी कि लगभग 5 बजे इसका पति घुमने चला गया था कि प्रार्थीया को अकेला सोता देख आरोपी देवर कविराज आपत्तिजनक स्थिति में प्रार्थीया के कमरे में घुसकर दरवाजा को बंद कर दिया और बेज्जती करने की नियत से असामाजिक कृत्य करते हुए हाथ वाह को पकड़ने लगा की रिपेार्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर मामले की गंभीरत को देखते पंडरिया पुलिस तत्काल हरकत में आकर आरोपी देवर राजेन्द्र ऊर्फ कविराज पात्रे उम्र 34 साल साकिन घोघरापारा वार्डनं0 08 पंडरिया को गिर . कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया । उपरोक्त कार्य में सउनि उमा उपाध्याया ,आरक्षक प्रभाकर बंछोर एवं चित्रांगद सिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।