जांजगीर-चांपा (वीएनएस)। महानदी पर निर्मित कलगा बैराज में 16 जून से 15 अक्टूबर तक सभी गेटो को खोला जायेगा। जिससे बैराज के नीचे महानदी में जल बहाव की मात्रा अचानक/अत्याधिक बढ़ सकती है। बैराज के नीचे महानदी में मछली पकड़ना, फसल लगाना एवं नहाना इत्यादि सक्त मना है। सूचना का पालन नहीं किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में होने वाली जन-धन की हानि होने पर विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।