अम्बिकापुर (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्री. बी.ए. बी.एड., बी.एस.सी. बी.एड. व बी.एस.सी. नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 19 जून 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई है। प्रथम पाली में बी.ए. बी.एड., बी.एस.सी. बी.एड. 6 परीक्षा केन्द्रों में तथा द्वितीय पाली में बी.एस.सी. नर्सिंग 16 परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा के दौरान अनैतिक कार्यां या नकल आदि को रोकने हेतु उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है।