राज्य मानसिक अस्पताल सेंदरी, बिलासपुर की तीन सदस्यीय टीम पहुँची कवर्धा
कवर्धा (वीएनएस)। सीएमएचओ डॉ सुजॉय मुखर्जी के प्रयासों से गत 16 जून को जिला अस्पताल के सभा कक्षा में एकदिवसीय मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक, चिकित्सा अधिकारी, सहायक चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी, काउंसलर व मानसिक स्वास्थ्य के स्टाफ शामिल हुए।
सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ पी सी प्रभाकर ने बताया कि राज्य मानसिक अस्पताल सेंदरी के अस्पताल अधीक्षक डॉ बी. आर. नंदा,कंसलटेंट साइकियाट्रिस्ट डॉ आशुतोष तिवारी एवम् साइकिएट्रिक सोशल वर्कर प्रशांत पांडेय द्वारा मानसिक स्वास्थ्य विषय पर प्रमुखता से प्रकाश डाला गया।
विशेषज्ञों ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य का संबंध उसकी भावनात्मक(इमोशनल), मनोवैज्ञानिक(साइकोलॉजिकल) व सामाजिक(सोशल) स्थिति से जुड़ा होता है। मानसिक स्वास्थ्य से व्यक्ति के सोचने, समझने, महसूस करने व कार्य करने की क्षमता प्रभावित होती है। जिसके लिए एक उचित तनाव प्रबंधन की आवश्यकता होती है। जिनको विविध क्रियाकलाप व गतिविधियों के माध्यम से प्रशांत पांडेय द्वारा विस्तार से समझाया गया। साइकियाट्रिस्ट डॉ आशुतोष तिवारी द्वारा जिले 29 मानसिक मरीजों का जांच एवम् उपचार किया गया।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ सुजॉय मुखर्जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ पी सी प्रभाकर , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सलिल मिश्रा ,जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ विनोद चंद्रवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती श्रृष्टि शर्मा ,जिला अस्पताल सलाहकार रीना सलूजा, मानसिक स्वास्थ्य के समस्त स्टाफ व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में जिला कार्यक्रम प्रबंधक महोदया द्वारा आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अतिथियों को प्रतीक चिह्न से सम्मानित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।