कांकेर (वीएनएस)। पेंशन प्रकरण तैयार करने एवं उसमें होने वाले संभावित त्रुटियों की जानकारी देने के लिए संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन जगदलपुर द्वारा शुक्रवार को जिला मुख्यालय कांकेर में पेंशन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें आहरण संवितरण अधिकारियों को पेंशन से सम्बंधित प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। प्रशिक्षण के दौरान समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को शासकीय कर्मचारियों का 24 माह पूर्व पेंशन प्रकरण की तैयारी करने तथा सेवा निवृत्ति के तीन माह पहले पेंशन प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के बाद लंबित पंजी में आपत्ति प्रकरणों के निराकरण हेतु शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 24 प्रकरण प्रस्तुत किये गये। इनमें से 20 प्रकरणों का शिविर स्थल में ही ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर युक्त पीपीओ जारी किया जाकर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एस.पी वैद्य के माध्यम से पेंशनरों को पेंशन प्राधिकार पत्र वितरित किया गया, दो प्रकरण प्रक्रियाधीन तथा दो प्रकरणों में दस्तावेजों की कमी के कारण उसमें सुधार कर पुनः प्रस्तुत करने संबंधित आहरण संवितरण अधिकारी को निर्देशित किया गया। पेंशन प्रशिक्षण एवं आपत्तियों के निराकरण शिविर में संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा जगदलपुर धीरज नशीने, जिला कोषालय अधिकारी रामानंद कुंजाम एवं सहायक संचालक हरीश साहू, सहायक कोषालय अधिकारी टी.एल पिस्दा तथा ध्वज कावड़े सहित डीडीओगण उपस्थित थे।