जिला कोषालय में लगा विशेष पेंशन शिविर
रायपुर (वीएनएस)। पेंशन प्रकरणों के आपत्ति के निराकरण के लिए संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा पेंशन रायपुर के समन्वय एवं निर्देशन में आज रेडक्रॉस सोसायटी के सभाकक्ष विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा आपत्तियों के निराकरण के लिए समुचित दिशा निर्देश देते हुए शिविर स्थल में ही प्रस्तुत प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया। शेष प्रकरण के लिए संबंधित डीडीओ को तत्काल निराकृत कर प्रेषित करने अवगत कराया गया। उन्होंने आहरण एवं संवितरण अधिकारियो को शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि से 24 माह पूर्व तैयारी प्रारंभ करने तथा सेवानिवृत्त तिथि के 3 माह पूर्व पेंशन प्रकरण को संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन रायपुर को भेजे जाने के निर्देश दिए।
शिविर में संभागीय संयुक्त संचालक इमरान खान, सहायक संचालक केएन चन्द्राकर एवं सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी पेमेन्द्र डोंगरे उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला कोषालय के वरिष्ठ कोषालय अधिकारी सहारा ने आभार व्यक्त किया और लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए संबधित डीडीओ को मार्गदर्शन दिया।