पटेवा (वीएनएस)। शा. प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्य. शाला रामसागर में 17 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। शाला विकास समिति के पदाधिकारियों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित, पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद नवप्रवेशी बच्चो का तिलक लगाकर पुस्तक एवं गणवेश वितरित किया गया।
शाला समन्वयक तुला राम डडसेना ने बालवाडी के संदर्भ में बताया की शाला के परिसर में शिक्षक द्वारा बच्चों को गणित, भाषा, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन से परिचित कराना, छात्रों को उनकी क्षमताओं, शक्तियों और कमजोरियों का मूल्यांकन करने के लिए योग्य बनाना। इस दौरान शिक्षक ओमप्रकाश साहू, श्रीमती विमला साहू सरपंच, वार्ड पंच राजकुमार ठाकुर, पुनीत ध्रुव, प्यारेलाल निषाद, आनंद राम यादव, ज्ञानचंद बारीक़, संत राम निषाद एवं नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षकगण राजू देवांगन एवं आभार प्रदर्शन कोमल दीवान ने किया।