रेलवे स्टेशन में जल्द बनेगा रैम्प फुट ब्रिज
खरसिया (वीएनएस)। रेलवे स्टेशन की समस्याओं को लेकर शनिवार को भाजपा के युवा नेताओं ने सांसद श्रीमती गोमती साय से उनके रायगढ़ निवास में मुलाकात कर रेलवे स्टेशन में निर्मित पहाड़नुमा सीढ़ी, रेलवे ओवरब्रिज/अंडरब्रिज एवं कोचडिस्प्ले बोर्ड इत्यादि मांगों-समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जिस पर सांसद ने तत्काल डीआरएम-एसईसीआर आलोक सहाय से फोन पर बात कर उक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
डीआरएम ने आश्वासन दिया कि खरसिया रेलवे स्टेशन में बहुत जल्द रैम्प फुट ब्रिज बनाने एवं कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाने की प्रक्रिया की जा रही है एवं बाकी मांगों को भी शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।
सांसद ने शीघ्र ही रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ खरसिया रेलवे स्टेशन का दौरा करने की बात कही है,इस अवसर पर भाजपा खरसिया नगर मंडल के महामंत्री विजय शर्मा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री उमाशंकर शर्मा,खरसिया नगर मंडल युवा मोर्चा के महामंत्री सौरभ अग्रवाल एवं नगर के सोशल मीडिया प्रभारी हर्ष अग्रवाल उपस्थित रहे।