मुंबई (वीएनएस)। बीएसई का सेंसेक्स 743.49 अंकों की बढ़त के साथ 52341.33 पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी भी 226 अंकों के उछाल के साथ 15,576.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को सेंसेक्स 237.42 अंकों की बढ़त के साथ 51,597.84 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 56.65 अंक उछल कर 15350.15 पर बंद हुआ था।
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स के 30 शेयर मंगलवार को हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे। टाइटन के शेयर में सबसे ज्यादा 5.49 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके अलावा जिन पांच शेयर में सबसे ज्यादा तेजी दर्द की गई, उसमें विप्रो, एसबीआई, एचसीएल टेक, टीसीएस और इंफोसिस शामिल है। जबकि रिलायंस का शेयर 0.63 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। रिलायंस के अलावा पावर ग्रिड, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी के शेयर में सबसे कम तेजी दर्ज की गई।
अगर निफ्टी के शेयरों की बात करें, तो जिन टॉप-5 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई, उसमें टाइटन, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, आयशर मोटर्स और इन्फोसिस का नाम सामने आता है। निफ्टी के टॉप लूजर शेयर की बात करें, तो इसमें बीपीसीएल, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड शामिल हैं।
ज्यादातर एशियाई बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.96 प्रतिशत उछलकर 115.20 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे। उन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 1,217.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।