रायपुर (वीएनएस)। चातुर्मास प्रारम्भ होने में अब बस कुछ ही दिन शेष है। जैन साधु/साध्वी अपने चातुर्मासिक स्थल की ओर प्रतिदिन निकट पहुंचने में लगे। इस सूची में रायपुर शहर भी शामिल है।
राष्ट्रसंत महोपाध्याय ललितप्रभ सागर महाराज साहब और डॉ. शांतिप्रिय सागर महाराज साहब का राज्य की सीमा में चातुर्मासिक प्रवेश जल्द होने जा
रहा है। गौरतलब है कि रायपुर में संतो का प्रवेश 10 जुलाई को होना है और उनके प्रवचन बूढ़ापारा स्थित आउटडोर स्टेडीयम में होगा। 19 जून को यहां का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।
दिव्य चातुर्मास समिति 2022 के महासचिव पारस पारख और प्रशांत तालेड़ा ने बताया कि चिचोला, अनमोल ढाबा के सामने स्थित गुरुदेव राईस मिल में 24 जून को दोनों सन्तो का प्रवेश सुबह 9 बजे होगा। यहां कार्यक्रम के पश्च्यात साधर्मिक वात्सल्य की व्यवस्था भी रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस शुभ अवसर का हिस्सा बनने रायपुर में गांधी मैदान और विवेकानंद नगर मंदिर से बस की व्यवस्था रहेगी। श्रावक/श्राविकाएं जो प्रवेशोत्सव में शामिल होने बस से जाना चाहते है वे सदर बाजार स्थित जैन मंदिर ऑफिस में अपना नाम ज़रूर दर्ज करवा लें।